शुजालपुर मंडी के लक्ष्मीबाई मार्ग पर सोमवार रात बाइक चोरी हुई थी। शुक्रवार को पुलिस ने 50 वर्षीय आरोपी को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पीड़ित सचिन नायक और साथियों ने सीसीटीवी वीडियो में आरोपी की पहचान खुद की।आरोपी की पहचान इंदौर के विजय नगर निवासी राधेश्याम पिता बाबूलाल के रूप में हुई। वह कालापीपल में अपने रिश्तेदार के यहां आया था।