गुना कैंट थाना क्षेत्र में नाबालिक मौसेरी बहन से रेप करने के आरोपी भाई को जिला न्यायालय ने 20 वर्ष सजा सुनाई है। 13 सितंबर को ADPO ममता दीक्षित ने बताया, 26 नवंबर 2021 को नाबालिक ने पिता के साथ रिपोर्ट की। मौसी के लड़के ने नाबालिक से कई बार दुष्कर्म किया। विशेष न्यायाधीश सोनाली शर्मा ने 20 साल की सजा सुनाई। ₹3000 का जुर्माना और ₹4 लाख राशि देने आदेश दिया।