फरीदाबाद के जीवन नगर में पड़ोसियों ने किया पड़ोसी पर हमला, घर के सामने खडे होने का विरोध किया तो पैर तोड़े, मलखान, अज्जू, असलम और नदीम पर आकाश पर हमला करने का आरोप, घायल आकाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस को दी गई शिकायत, हिन्दू नेता बिट्टू बजरंगी घायल आकाश का हाल - चाल जानने अस्पताल पहुँचे.बजरंगी ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की