बबीना ब्लॉक का गांव सिमरावारी सौर ऊर्जा से जगमग आएगा,मॉडल सोलर पंचायत घोषित दरअसल झांसी के बबीना ब्लॉक का गांव सिमरावारी सूर्य की रोशनी से जगमगाएगा। यहां पहले से ही सोलर प्लांट अच्छी खासी संख्या में है। अब सरकार की ओर से इसे प्राेत्साहन देकर विकसित किया जाएगा। गांव को सोलर मॉडल के रूप में चुना गया है।