सावर में एक युवक की बस के नीचे आने से शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मौत हो गई।घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।जिसमें युवक बस पर लटककर हाथापाई करता नजर आ रहा है।मृतक युवक की पहचान कालू मीणा उम्र 22 वर्ष पुत्र कैलाश मीणा निवासी पिपलिया के रूप मे हुई।मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।उधर बस चालक ने बस को हनुमान नगर थाने में खड़ा कर सरेंडर कर दिया।जाँच जारी।