घर में चोरी का प्रयास करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एचसी शिवकुमार द्वारा करते हुए आरोपी चीका निवासी शशी कुमार को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी ओमप्रकाश की शिकायत अनुसार 22 सितंबर की रात उपरोक्त आरोपी द्वारा उसके घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया गया। उसके जागने पर वह दिवार कुदकर फरार हो गया।