राजसमंद के सीमाल गांव में पैंथर का हमला, चार लोग घायल; रेस्क्यू टीम ने पेंथर को किया काबू। राजसमंद के सीमाल गांव में पैंथर के हमले से दहशत फैल गई। पैंथर ने गांव के आबादी वाले इलाके में घुसकर दो महिलाओं और दो पुरुषों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। यह घटना राजसमंद के सीमाल गांव की है, जहाँ एक पैंथर ने अचानक आबादी क्षेत्र में प्रवेश।