प्र0नि0 कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस टीम ने गुरुवार दोपहर 3 बजे नाबालिक से दुष्कर्म के वाँछित आरोपी अभियुक्त ब्रजेश उर्फ विदेशी पुत्र रामनारायण जोशी निवासी राघवपुरी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी को, गिरफ्तार किया गया। और धारा 137(2) ,65(1) BNS,183 BNSSव धारा व 3/4 पाक्सो एक्ट में, न्यायालय के आदेश में जेल भेज दिया है ।