रामगंजमंडी और चेचट क्षेत्र में फसल खराबे से नाराज ताक़ली बांध संघर्ष समिति ने एसडीएम को उपखण्ड कार्यालय में गुरुवार शाम करीब 4 बजे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। और मुआवजे की मांग की। समिति ने साफ चेतावनी दी है कि अगर 23 सितंबर तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो समिति किसानों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेगी।