मीरगंज शहर के मील रोड में शनिवार को शाम चार बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर जा रही एक महिला पर जर्जर मकान गिर पड़ा और मलबे में वह दब गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को मलबे से बाहर निकाला और हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को सदर अस्पताल भेज दिया।