सलोन कस्बे में जमाअते इस्लामी हिंद उ०प्र०पूर्व शाखा सलोन के तत्वाधान में सीरत परिचय अभियान की बैठक संपन्न हुई, भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।8:9:2025 को 11:30 सलोन कस्बे के एक लान में जमाअते इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश शाखा सलोन में डॉ मलिक मोहम्मद फैसल की अगवाई में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद के पद चिन्हों पर चलने की बात कही गई।