बालोद जिले के दल्लीराजहरा में पार्षद विशाल मोटवानी की गिरफ्तारी को लेकर विवाद और भी तेज हो गया है। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध कायम किया था। आरोप है कि मोटवानी ने एक एएसआई का कॉलर पकड़कर धक्का दिया, हालांकि राजहरा व्यापारी संघ का कहना है कि पार्षद ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया।