रीवा की धरती ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। रीवा की होनहार बेटी आयुषी वर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर ना सिर्फ रीवा बल्कि पूरे विंध्य अंचल का नाम रोशन किया है। आयुषी ने प्रतिष्ठित सीडीएस में ऑल इंडिया रैंक 24 और टेक्निकल शाखा में देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।