नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर तोरणद्वार से दक्षिण 1.5km की दूरी पर कंचन नहर के किनार लीलवा पईन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि देखने से दो-तीन दिन पूर्व का लग रहा ऐसा प्रतीत होता है।इनकी मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई है। शव बरामद कर अन्त्य परीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पहचान हेतू थान