रीवा जिले में नवनिर्मित विकास चंद सालों में ही बदहाली का शिकार हो रहे हैं। करोड़ों की लागत से होने वाले निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। रीवा जिले में विकास के नाम पर करोड़ों की लागत से बना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल महज चंद सालों में ही बदहाली के आंसू बहाने लगा है। रविवार को सोशल मीडिया में अस्पताल की एक तस्वीर वायरल हुई है ।