बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के नवीगंज गांव के रहने वाले हरकिशन की 7 साल की बालिका नेहा घर पर गिट्टी की गोटियों से खेल रही थी। खेलने के बाद गिट्टी की गोटियां कुठिया के नीचे रखने गई। कुठिया के नीचे सांप बैठा हुआ था कि उसे सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन बालिका नेहा के शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया।