रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत सुजानपुर के बाईक सवार युवक उज्जवल कुमार की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई। परिजनों ने बताया कि मोहनियां जाने के दौरान धर्नाथपुर पथ पर अज्ञात वाहन कि टक्कर से घटना हुई। सासाराम अस्पताल में बुधवार को शव पोस्टमार्टम कराया गया