मंडी जिले की सराज घाटी में आई आपदा में 11 माह के बेटी नितिका अनाथ हो गई थी, सैलाब में नितिका की मां, पिता और दादी बह गए थे, अब नितिका को उसकी बुआ पाल रही हैं,वहीं, प्रदेश के कुछ आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर 11 माह की बच्ची नितिका और उनके परिवार से मुलाकात की, इस दौरान पीएम ने नितिका को गोदी में उठाया।