जिला मंडी के सराज क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी की कई ऐसी मार्मिक कहानियां सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर और सुनकर यही अहसास होता है कि आपदा के उस दौर को सराज के लोगों ने कैसे झेला होगा और अभी भी झेल रहे हैं। थुनाग में अपनी छोटी सी ट्रांस्पोर्ट चलाने वाले 59 वर्षीय बुद्धे राम की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। जहां बुद्धे राम मरने से पहले लोगों को हौंसला दे गए हैं।