भीलवाड़ा जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी जमनालाल जाट (38), निवासी सौपुरा जाटों का, थाना बडलियास को गिरफ्तार कर लिया। डीएसटी टीम प्रभारी राजपाल सिंह ने आज गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे बताया कि आरोपी करीब तीन साल से पैरोल पर फरार था और अवैध मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय था।