फरसगांव नगर के बीआरसी कार्यालय के सामने गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे बाइक सवार युवक ग्राम कन्हारगांव निवासी नारायण नाग पिता निर्मल नाग ने पैदल चल रहे फरसगांव निवासी बुजुर्ग हरिराम भंसारे पिता स्व दौलत राम को टक्कर मार दी।इस हादसे में दोनों घायल हो गए दोनों को फरसगांव अस्पताल लाया गया।बुजुर्ग हरिराम का एक पैर और एक हाथ टूट गया और सर में भी गंभीर चोट आई है।