शिकारपुर थाने में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी और उसके सहयोगी अर्जुन सोनी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, एक मुकदमे में लाभ पहुंचाने के लिए 15 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। लेकिन सौदा 12 हज़ार में तय हुआ।आज विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, दोनों को धर दबोचा।