नपा बालाघाट द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 9 व 11 सितंबर को हाका गैंग प्रभारी ओमप्रकाश सेन एवं सुपरवाइजरों की टीम ने शहर के मुख्य चौराहों से आवारा पशुओं को पकड़ा। अभियान के दौरान अंबेडकर, हनुमान, काली पुतली, जयस्तंभ चौक, कलेक्ट्रेट रोड सहित अन्य प्रमुख स्थानों से कुल 23 आवारा पशु पकड़े गए हैं।