शासन के निर्देश अनुसार सत्र 2025-26 एवं 2026-27 द्विवर्षीय शाला प्रबंधन समिति एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला नगझर का गठन किया गया। विगत वर्षों से 2 से 8 कक्षाओं के परीक्षा परिणामों के आधार पर क्रमश: वंचित समूह, कमजोर वर्ग एवं अन्य वर्ग के 14 पालकों का निर्धारण कर सर्वसम्मति से पालकों द्वारा गौरीशंकर राहंगडाले को अध्यक्ष एवं श्रीमती वंदना उइके को उपाध्यक्ष बनाया