बता दे कि मंगलवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान अपराधियों, गुण्डा-बदमाशों सहित असामाजिक तत्वांे व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया। कुल 111 से अधिक आरोपियों/बदमाशों/संदिग्धों/अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराआंे के तहत् कार्यवाही की गई।