22अगस्त 2025समय7:50पर हरचंदपुर गांव में एक सियार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। घटना गांव के पुराने पिक्चर हॉल के पास खेतों में हुई। हमले में दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। पहली घटना में दिलीप कुमार अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़कर पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान खेतों में सियार ने उन पर हमला कर दिया