ट्रेन से गिरकर राज्यामिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव पुलिस के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के झांसी कानपुर रेल लाइन पर मिला है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम अमर सिंह है, वह मध्य प्रदेश के ओरछा का रहने वाला था।