असनावर पुलिस ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत ट्रेलर से 185 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। असनावर उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं नाकेबंदी के दौरान एक ट्रेलर बकानी की तरफ से आ रहा था जिसको इशारा देकर रुकवाया। तलाशी पर ट्रेलर से 185 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।