अनुदीप सिंह पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चंदवारा थाना कांड सं0- 72/25 रविवार को 9 बजे धारा- 305 बी0एन0एस0 में चोरी की गयी मोटरसाइकिल संख्या- JH02U 9679 को चोरी करने वाले चोर जामुखाण्डी स्थित आधुनिक झीगा लाईन होटल से करीब 100 मीटर आगे झाड़ी के पास मोटरसाइकिल सहित देखे गये है, मोटरसाइकिल खपाने के प्रयास में लगे है ।