बकाया विद्युत बिल के चलते कनेक्शन काटे जाने से नाराज दबंगो ने सिविल लाइन पावर हाउस पहुंचकर लाइनमैन की पिटाई कर दी। जख्मी लाइनमैन ने कोतवाली नगर में तहरीर दी। शहर के सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन विजय कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटने से नाराज होकर दबंगों ने मारा पीटा है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर, जांच की जा रही है।