रामपुर भूमंडल के तहत दत्तनगर में जिला यूथ एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट शिमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज रविवार करीब 3:00 समापन हुआ।इस मौके पर दत्त नगर पंचायत के प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जब कि सी.से.स्कूल दत्तनगर के प्रधानाचार्य यशपाल ठाकुर बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे।