खवासपुर पुल के पास मारुति कार से 254 लीटर अवैध शराब बरामद आसिफ राजा गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने दी जानकारी सिवान उत्पाद विभाग की टीम ने खवासपुर पुल के पास से एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी कार में छुपाकर लाई जा रही 254 लीटर 880 मिलीग्राम अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में आसिफ राजा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।