आगर के हाटपुरा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य आरती में सोमवार रात 9 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश के दर्शन किए और नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।भजन, ढोल-ताशे और श्रद्धालुओं की गगनभेदी जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।