मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 3 सितंबर को गुना जिले सहित मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। गुना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिले में अतिवृष्टि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत बचाव और खाद वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ कर व्यवस्थित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।