मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल गाँव में पिछले दिनों झामुमो नेता शुशील दंडपात के छोटे भाई विनोद दंडपात का आकस्मिक निधन हो गया था |जिनके घर पहुंचकर झामुमो नेता दिंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन और वरिष्ट झामुमो नेता कान्हू सामंत के साथ आज उनके आवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धा शुमन अर्पित किया