हरदोई के टड़ियाँवा थाना क्षेत्र के बाबूपुर कचनारी गांव में बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है।यहां जंगली जानवर की दहशत फैल गई है जिसको कुछ लोग बाघ कुछ चीता बता रहे है।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जंगली जानवर ने कई पशुओं को अपना शिकार बना लिया है।इस जानवर ने एक नीलगाय का शिकार कर डाला साथ ही कई पालतू जानवरों को भी निशाना बनाया है।