Adityapur Gamharia, Saraikela Kharsawan | Oct 1, 2025
गम्हरिया, कोलाबिरा, कांड्रा समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में बुधवार को सुबह आठ बजे से दुर्गा नवमी पूजा की गयी. इस दौरान मुड़कुम व गम्हरिया के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित पूजा के दौरान नवकुमारी कन्याओं की पूजा की गयी. साथ ही उन्हें भोजन कराकर उपहार भेंट किया गया. नारायणपुर पंचायत अंतर्गत विजय तरण रामबाबा आश्रम में आश्रम के प्रबंधक महंत मृत्युंजय बाबा के नेतृ