रणगांव में खेतों का नुकसान, पटवारी ने किया मौका मुआयना बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के ग्राम रणगांव रोड पर शुक्रवार–शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ गया। इससे नाले किनारे स्थित किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। किसानों के आर्थिक नुकसान का आकलन करने के लिए पटवारी एवं ग्राम सेवक ने मौके पर पहुंचकर खेतों का सर्वे किया।