अनंत चतुर्दशी के पावन पर आज सुबह से ही श्रद्धालु कृतिम कुंडों में श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करने पहुंचते रहे क्रम शाम तक जारी रहा नगर निगम प्रशासन द्वारा बनाए गए कृतिम कुंडो में सुरक्षित मूर्तियों का विसर्जन किया गया। गाटर घाट, माई नदी, रपटा नदी में कृतिम कुंड बनाए गए थे। गाटरघाट में मूर्ति विसर्जन करने पहुँचे श्रद्धालुओ आज शनिवार शाम 5 बजे जानकारी दी