जरमुंडी प्रखंड सिंघनी पंचायत क्षेत्र के जामाबहियार गांव में रविवार 3 बजे किसान अगनू दास अपने बैल को लेकर खेत की ओर गए थे खेत जुताई करने के उपरांत वापस लौट रहे थे,इसी दौरान तेज बारिश के बीच वज्रपात होने से इसके चपेट में आ गया बैल और घटना स्थल पर ही बैल की मौत हो गई।बाल बाल बचे किसान व खेत पर काम करने वाले अन्य लोग। प्रशासन को दी गई सूचना दूरभाष के माध्यम से।