शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर SDM के.सी.ठाकुर को प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के नाम 8 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें कुछ मांगे स्थानीय स्तर के अधिकारियों और कुछ मांगे शासन से है।