धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर लबरावदा फाटे पर एक बस ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। हादसे में धार के लाड़गली निवासी शिक्षक की मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए जिला अस्पताल धार के डॉक्टर राहुल निगवाल ने बताया कि हादसे में चरणजीत सिह नामक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया हैं।