जनपद कासगंज के थाना सहावर में न्यायालय के आदेश के बाद 745 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई,शराब की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है, इस दौरान सहावर के तहसीलदार संदीप चौधरी के साथ थानाध्यक्ष सहावर मौजूद रहे,बता दें मामला आज गुरुवार करीव 1 बजे का बताया जा रहा है।