सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज में हर रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में उपसरपंच समीम खान ने सब्जी विक्रेताओं को स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी। उपसरपंच समीम खान ने बाजार में दुकान लगाने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और कहा कि सब्जी का बचा हुआ कचरा सड़क पर इधर-उधर न फेंके। इसे एक जगह इकट्ठा कर कचरा दान में डालें