शनिवार 1:30 के आसपास जुब्बल आईटीआई में एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम की शुरुआत जुब्बल बाजार में रैली निकाली कर किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। तत्पश्चात जुब्बल आईटीआई में थाना प्रभारी चेतन चौहान द्वारा बढते एडस के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सभी को एड्स के विरुद्ध लडाई लड़ने को कहा गया।