तमनार थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी सूरज धनवार और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई थी, जहाँ आरोपियों ने बेरहमी से युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना 27 अगस्त की रात की है। मृतक सुजीत खलखो अपने दोस्त सुरेश कुमार मिंज के साथ खाना खा रहा था।