गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में 13 अप्रैल को बैसाखी का पावन पर्व व खालसा साजना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दीवान सजाया जाएगा व विशाल कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा जिसमें रागी एवं ढ़ाडी जत्थे गुरु की महिमा का गुणगाण करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी के बाबा सुरेंद्र सिह ने पत्रकारों से कहे।