जैतसर पदमपुर मार्ग पर एक कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में एक कार पलट गई गनीमत की बात यह रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई जबकि कर सवार लोगों को चोटे पहुंची है रविवार दोपहर 2:00 बजे के करीब का यह वीडियो है इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने है जिसमें भिंडत होती हुई दिख रही है