गुना जिले में सरखंडी गांव के लोगों द्वारा रस्सी और लकड़ी के सहारे नदी को पार करने का 25 अगस्त को वीडियो वायरल हुआ था। 26 अगस्त को गुना जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी स्पष्टीकरण में जनपद पंचायत सीईओ गौरव खरे ने कहा, ग्रामीण शॉर्टकट अपना कर जोखिम भरे रास्ते से निकल रहे है। उनका कुशालपुर उर्फ खामाखेड़ी ग्राम पंचायत माहौर से नियमित आवागमन है रास्ता सही है।