मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में शुक्रवार को 5 बजे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के निर्देशन में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। वलीदपुर भीरा निवासी मोहम्मद हाशिम रजा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर UPI से 25,000 रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।